एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम तसवीर-5 लेट-2 पौधा लगाते सांसद लातेहार. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम संपन्न हुआ. मौके पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि पर्यावरण है तो हम हैं और अगर पर्यावरण सुरक्षित नहीं होगा तो हम भी चैन की सांस नहीं ले पायेंगे. पर्यावरण की इसी महत्व से सभी को अवगत कराने के लिए हर साल 5 जून के दिन विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कराना है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे जितनी भी कोशिश कर ले लेकिन अगर लोग अपने स्तर पर पर्यावरण को बचाने के लिए कदम नहीं उठायेंगे, तो पर्यावरण संरक्षण नहीं हो पायेगा. पेड़ों की कटाई प्रदूषण पर्यावरण को क्षति पहुंचाती हैं. लातेहार विधायक प्रकाश राम ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और पर्यावरण से जुड़ी संस्थाएं पौधरोपण करें एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझायें. पर्यावरण दिवस प्रकृति की रक्षा, प्रदूषण को कम करने और प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने की दिशा में सार्थक कदम उठाने की याद दिलाता है. इस दिन लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए हैं. इसके पूर्व सांसद श्री सिंह का एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकर्ताओं के द्वारा अंगवस्त्र एवं मिठाई खिलाकर बधाई दिया गया. मौके पर पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष लाल कौशल नाथ शाहदेव, चतरा के पूर्व जिला अध्यक्ष विनय सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह, वंशी यादव, आशा देवी, विष्णु देव प्रसाद गुप्ता, आनंद सिंह, अंजू गुप्ता, छोटू राजा, मंदीप कुमार, प्रमोद प्रसाद, विवेक चंद्रवंशी, कृष्णा यादव, जुनैद अंसारी, संजय जायसवाल समेत काफी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है