23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टोप्पो ब्रदर्स ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब

प्रखंड के बोदा पंचायत अंतर्गत लुकूइयां गांव में वर्ष 2019 में नक्सली हमले में शहीद सुकरा उरांव की स्मृति में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार की शाम किया गया.

चंदवा. प्रखंड के बोदा पंचायत अंतर्गत लुकूइयां गांव में वर्ष 2019 में नक्सली हमले में शहीद सुकरा उरांव की स्मृति में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार की शाम किया गया. यह टूर्नामेंट नवयुवक कमेटी लुकूइयां के बैनर तले आयोजित किया गया था. फाइनल मुकाबले में चीता-11 खलारी व टोप्पो ब्रदर्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. टोप्पो ब्रदर्स ने यह मुकाबला दो गोल से जीत लिया. इससे पूर्व फाइनल मैच के अतिथि उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा, बोदा मुखिया ललीता देवी, पंसस सुशीला तोपनो, एएसआइ रंजय सिंह, आप के सौरभ श्रीवास्तव, झामुमो युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अंकित तिवारी, आदर्श रविराज, भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार, इंदिरा हॉस्पिटल के संतोष राणा, प्रशांत सिंह समेत अन्य लोगों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्तकर टूर्नामेंट की शुरुआत करायी. उप प्रमुख श्री मिश्रा ने कहा कि शहीद सुकरा उरांव की याद में यहां टूर्नामेंट का आयोजन किया. यह प्रतियोगिता उन सभी पुलिस जवानों को समर्पित है, जिन्होंने प्रदेश की सेवा करते हुए अपनी जान गंवायी. विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कार राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. आयोजन समिति के अध्यक्ष रौशन कुमार व संरक्षक सौरभ ने बताया कि टूर्नामेंट के सफल संचालन में झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव समेत नवयुवक कमेटी के सचिव अभिमन्यु कुमार, कमलेश उरांव, शनि कुमार, रूपेश उरांव समेत अन्य सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel