बारियातू़ प्रखंड अंतर्गत डाढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र-टू में सेविका के चयन को लेकर सोमवार को पंचायत सचिवालय परिसर में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया सुरेश उरांव ने की. ग्रामसभा में बीडीओ सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सोमा उरांव, पर्यवेक्षिका ममता मासूम, लेखापाल श्रीवन सहाय, प्रधानाध्यापक दीपक कुमार, स्वास्थ्य कर्मी उषा कुमारी व बलराम कुमार मौजूद थे. पर्यवेक्षिका श्रीमति मासूम ने ग्रामीणों को सेविका चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता, जाति, दिव्यांगता, विधवा, आयु व अन्य मानकों के आधार पर अंक दिये जाते हैं. स्थानीय निवासी होना व आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होना जरूरी है. सभी पहलू पर विचार के बाद ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से विधवा निशा कुमारी पति स्व कमलेश कुमार सिंह को सेविका पद के लिए चयनित किया. चयन समिति के समक्ष एकमात्र नाम आया. इसलिए सर्वसम्मति से इसे स्वीकार कर लिया गया. परियोजना पदाधिकारी श्री उरांव ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा एकजुट होकर विधवा महिला का चयन एक सकारात्मक संदेश है. चयनित सेविका के नाम की अनुशंसा जिला को भेज दी जायेगी. मौके पर शिक्षक अशोक कुमार सिंह, ध्रुव कुमार सिंह, नीतू देवी, किरण देवी, पूनम देवी, शारदा देवी, रीमा देवी, पल्लवी देवी, सद्भावना देवी, गायत्री कुंवर समेत कई महिला-पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है