22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

92.6 प्रतिशत अंक लाकर उषा रानी राज्य में पांचवा और जिले की बनी टॉपर

जैक बोर्ड द्वारा इंटर कला संकाय का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है.

तसवीर-5 लेट-4 उषा रानी, लेट-14 पूजा कुमारी, लेट-15 तनु कुमारी, लेट-16 समृद्धि कुमारी, लेट-17 वर्षा कुमारी, लेट-18 रूनवा नगेसिया, लेट-19 पिंकी कुमारी, लेट-20 रूपा कुमारी, लेट-21 कविता कुमारी, लेट-22 निखिल कुमार लातेहार. जैक बोर्ड द्वारा इंटर कला संकाय का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है. जिले में इस वर्ष 6417 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 5711 विद्यार्थी सफल हुए हैं. इस वर्ष इंटर काॅलेज बालूमाथ की छात्रा उषा रानी ने 92.6 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में पांचवा और जिले मे पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं संत जोसेफ प्लस टू उच्च विद्यालय का छात्र रूनवा नगेसिया ने 87.2 प्रतिशत अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा अपग्रेड हाई स्कूल हेरहंज की छात्रा पूजा कुमारी 86.8 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा, इंटर कॉलेज बालूमाथ की छात्रा तनु कुमारी ने 86 प्रतिशत अंक लाकर चौथा, प्लस उच्च विद्यालय बरवाडीह की छात्रा पिंकी कुमारी ने 85.8 प्रतिशत अंक लाकर पांचवा, प्लस उच्च विद्यालय बरवाडीह की छात्रा रूपा कुमारी ने 85.6 प्रतिशत अंक लाकर छठा, झारखंड आवासीय विद्यालय हेरहंज की छात्रा कविता कुमारी ने 85.5 प्रतिशत अंक लाकर सातवां, प्लस टू उच्च विद्यालय गारू की छात्रा समृद्धि कुमारी ने 85.2 प्रतिशत अंक लाकर आठवां व वर्षा कुमारी ने 85 प्रतिशत अंक लाकर नौवां तथा इंटर कॉलेज बालूमाथ का छात्र निखिल कुमार ने 84.8 प्रतिशत अंक लाकर जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel