23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खैनी की दुकान चलानेवाले विनोद की बेटी को 86 वां स्थान

झारखंड लोक सेवा आयोग की पहल पर आयोजित सिविल सेवा का परीक्षाफल शुक्रवार को जारी कर दिया गया है.

प्रतिनिधि, बालूमाथ

झारखंड लोक सेवा आयोग की पहल पर आयोजित सिविल सेवा का परीक्षाफल शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. इसमें बालूमाथ की बेटी मनीषा गुप्ता (निशु) ने 86वां रैंक हासिल कर कामयाबी का परचम लहराया है. मनीषा की इस उपलब्धि पर बालूमाथ समेत पूरे जिले में हर्ष का माहौल है. शहर से सटे भामाशाह नगर निवासी विनोद कुमार व माला देवी की पुत्री मनीषा गुप्ता का चयन झारखंड प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ है. विनोद कुमार बालूमाथ शहर में ही खैनी की दुकान चलाते है. उनके दो बेटे व सबसे छोटी बेटी मनीषा है. मनीषा की प्रारंभिक शिक्षा बालूमाथ स्थित दून सेंट्रल एजुकेशन एकेडमी में हुई है. आगे की उच्च शिक्षा उसने रांची से ग्रहण की. रांची में रहकर ही उसने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की. उसकी सफलता पर मुखिया नरेश लोहरा, प्रेम प्रसाद गुप्ता, राजू गुप्ता, मनोहर साव, अरूण कुमार, सुरेंद्र गुप्ता, मो.शमीम, रमेश पांडेय, अमन सिन्हा, महेंद्र सोनी, अर्जुन साव, रंजय सिंह, राजू गुप्ता, प्रयाग साव, जितेंद्र सोनी, महेंद्र रजक समेत अन्य लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाना ही लक्ष्य

प्रशासनिक सेवा में चयन के बाद मनीषा ने प्रभात खबर से बातचीत की. अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षक समेत परीक्षा की तैयारी के दौरान प्रेरणा देनेवालों को दी है. उसने कहा कि मेरे सामने लक्ष्य था. उसे देखकर ही मैंने परीक्षा की तैयारी की. परिणाम आपके सामने है. मनीषा ने प्रशासनिक अधिकारी के रूप में समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने का लक्ष्य रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel