तसवीर-3 लेट-2 पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजन लातेहार. सोमवार की अर्द्धरात्रि एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना सदर थाना क्षेत्र के परसही पंचायत के भगनटोला गांव की है. महिला की पहचान सुलेखा देवी पति सत्येंद्र उरांव के रूप में की गयी है. सुलेखा का शव घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर खेत में पायी गयी. मृतक के परिजनो ने बताया कि वह घर से दूर खेत में चटाई बिछा कर किसी को खाना खिलाने गयी थी. तभी अज्ञात अपराधियो ने उसके सिर में गोली मार उसकी हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने खेत में सुलेखा देवी का शव देखा और इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी. महिला का एक सात वर्ष का बेटा दीपक उरांव व एक पांच साल की बेटी शीतल कुमारी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेज दिया. महिला की इस प्रकार हत्या कर देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है और अपराधियों की पहचान के लिए छानबीन कर रही है. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है