बेतला. बेतला इलाके में बिजली पोल और जर्जर तार बदलने का काम शुरू कर दिया गया है. करीब 40 वर्ष के बाद बिजली और तार को बदला जा रहा है. जर्जर तार के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी. फॉल्ट की समस्याएं भी बढ़ रही थी. बेतला के कुटमू गांव में पिछले चार दिनों से बिजली पोल और जर्जर तार बदलने का काम हो रहा है. हालांकि इस दौरान कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित की जा रही है. लाइनमैन मुन्ना के अनुसार एसडीओ के निर्देश पर तार बदलने का काम हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है