लोहरदगा. झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा जारी मैट्रिक की परीक्षा में राजकीयकृत बालिका हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा. इस विद्यालय से 254 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी. जिसमें विद्यालय की 32 छात्राएं प्रथम श्रेणी, 95 छात्राएं द्वितीय श्रेणी तथा 23 छात्राएं तृतीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण हुई है. विद्यालय की गौसिया मिश्कात 93.80 प्रतिशत, तमन्ना परवीन 84.60 प्रतिशत, रुकैया नाज 75.60 प्रतिशत, प्रेमिका कुमारी 74.80 प्रतिशत, कीर्ति कुमारी 73.20 प्रतिशत, आफरीन परवीन 70.20 प्रतिशत, अलीशा फलक 68.60 प्रतिशत, राखी कुमारी 68.60 प्रतिशत, रिजवाना खातून 68.20 प्रतिशत, मेहर परवीन 67.80 प्रतिशत तथा आरजू फरहत ने 67.20 प्रतिशत अंक लाकर टॉप 10 में रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है