कुड़ू. केसीसी कुड़ू टीम के पूर्व फुटबॉलर, क्रिकेटर व समाजसेवी इस्माइल खलिफा का मंगलवार दोपहर आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन की खबर से कुड़ू क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी. खेल प्रेमियों व पूर्व खिलाड़ी उनके आवास पहुंचकर गहरा दुख प्रकट किया. बताया जाता है कि 80 और 90 के दशक में इस्माइल खलिफा फुटबॉल व क्रिकेट के क्षेत्र में एक चर्चित नाम थे. मैदान में उनकी खेल प्रतिभा देखते ही बनती थी. उन्होंने युवाओं को खेल से जोड़ने में भी अहम भूमिका निभायी थी. पूर्व खिलाड़ियों व स्थानीय समाजसेवियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस्माइल खलिफा के जाने से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है. शोक प्रकट करने वालों में राजू कुमार रजक, बरुण बैठा, धीरज प्रसाद, जफर खान, नवीन कुमार टिंकू, आकाश कुमार राजा, आनंद कुमार यादव, विश्वजीत भारती, कनवर लाल खान, सारिक, रौनक कुमार, गौरव मुखर्जी, राम अवतार प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश भारती, अभिषेक कुमार रिंकू, सुंदर अमीर, खुर्शीद खान, फहद खान व फैसल खान सहित कई अन्य शामिल हैं. जनवल शिव मंदिर से भव्य कलश यात्रा व भक्ति जागरण आज किस्को. किस्को प्रखंड के जनवल शिव मंदिर परिसर से छह अगस्त को निकाले जाने वाले भव्य कलश यात्रा को सफल बनाने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर भगवा ध्वज लगाने से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो जा चुका है. प्रचार वाहन के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रचार-प्रसार की जा रही है. कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर किस्को नदी तक जायेगी, जहां से जल उठाकर पुनः शिव मंदिर लौट जलार्पण किया जायेगा. जलार्पण के बाद भक्ति जागरण कार्यक्रम तथा भंडारा का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है