27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धीरज साहू गुरुजी के आवास पहुंच श्रद्धासुमन अर्पित किये

धीरज साहू गुरुजी के आवास पहुंच श्रद्धासुमन अर्पित किये

लोहरदगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन के बाद उनके आवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. श्री साहू मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर उन्हें सांत्वना दिये और कहा कि इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, आदिवासी समाज की आवाज, संघर्ष और जनसेवा के जीवंत प्रतीक दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान है. मैं हमेशा उनसे मार्गदर्शन लेता रहा. वे मेरे राजनीति गुरु थे और मेरा पारिवारिक संबंध था. उन्होंने कहा कि गुरुजी का संपूर्ण जीवन जनहित, सामाजिक न्याय और झारखंड की अस्मिता के लिए समर्पित रहा. उन्होंने जिस दृढ़ता से आदिवासी समुदाय के अधिकारों की लड़ाई लड़ी, वह आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करते रहेगी. श्री साहू हेमंत सोरेन समेत उनके अन्य पारिवारिक सदस्यों से मिल संवेदना प्रकट किये. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर जताया शोक

लोहरदगा़ ग्राम स्वराज संस्थान परिसर में झारखंड आंदोलन के प्रणेता आदिवासी समाज के महान नेता तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा की गयी. संस्था के सचिव सीपी यादव ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से झारखंड राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है. यह केवल एक युग का अंत नहीं, बल्कि झारखंड के आत्म सम्मान, अधिकारों और स्वशासन के स्वप्नदृष्टा का अवसान है. उन्होंने संपूर्ण जीवन आदिवासी समाज के अधिकारों और झारखंड राज्य के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया. उनका सपना था कि झारखंड एक विकसित, आत्मनिर्भर और सशक्त राज्य बने. सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान के सचिव चंद्रपति यादव, कार्यक्रम प्रबंधक विक्रम कुमार, कोषाध्यक्ष केशव कुमार पाठक, धनेश्वर कुमार गोप, गणेश कुमार, अभय अलबेला, मुकेश साहू, जितेंद्र कुमार, द्रोपदी कुजूर, संदीप रविदास, धनेश उरांव, सचिन मरांडी, रुपेश मिश्रा, नेहा प्रवीण, अनिता उरांव, बासु उरांव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel