लोहरदगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन के बाद उनके आवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. श्री साहू मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर उन्हें सांत्वना दिये और कहा कि इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, आदिवासी समाज की आवाज, संघर्ष और जनसेवा के जीवंत प्रतीक दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान है. मैं हमेशा उनसे मार्गदर्शन लेता रहा. वे मेरे राजनीति गुरु थे और मेरा पारिवारिक संबंध था. उन्होंने कहा कि गुरुजी का संपूर्ण जीवन जनहित, सामाजिक न्याय और झारखंड की अस्मिता के लिए समर्पित रहा. उन्होंने जिस दृढ़ता से आदिवासी समुदाय के अधिकारों की लड़ाई लड़ी, वह आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करते रहेगी. श्री साहू हेमंत सोरेन समेत उनके अन्य पारिवारिक सदस्यों से मिल संवेदना प्रकट किये. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर जताया शोक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है