लोहरदगा.सदर प्रखंड के कुटुमू स्थित एसएस पब्लिक स्कूल के सभी विद्यार्थी दसवीं बोर्ड की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. वहीं विद्यालय स्तर पर अफान राजा ने 89 % अंक लाकर प्रथम, तौसीफ अंसारी 84 % अंक लाकर द्वितीय व हिमांशु गुप्ता 66% अंक लाकर तृतीय स्थान पर रहे. वहीं स्कूल की सचिव श्रीमती बिंदु तिवारी ने सभी बच्चों व शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह परीक्षा परिणाम विद्यालय परिवार की मेहनत का परिणाम है. विद्यालय के प्राचार्य अमित चतुर्वेदी ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने शानदार उपलब्धि हासिल की है. वहीं शिक्षकों ने विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है