21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत

वज्रपात की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत

सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के बूटी डूमर टोली गांव में रविवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. जानकारी के अनुसार बूटी डूमर टोली निवासी महावीर उरांव का पुत्र संतोष उरांव गांव में खेल रहा था. इसी दौरान तेज वर्षा के साथ वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट में आ गया. घटना के समय परिजन खेत में काम करने गये थे. ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल संतोष को तत्काल निजी वाहन से सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर से गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. लोहरदगा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी वारिस हुसैन ने बताया कि वज्रपात से बालक की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. रसोईया व सहायिका को मिला प्रशिक्षण

कैरो़ प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय कैरो में कैरो के 10 विद्यालय में कार्यरत सभी रसोईया सह सहायिकाओं का प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक बीआरपी प्रकाश मिश्रा, संयोजिका अनिता देवी व बिरजी देवी के नेतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से रसोईया को खाना तैयार करने केा तरीके, खाना बनाने में बरती जाने वाली सावधानी, परोसने की विधि सहित साफ-सफाई आदि पर प्रशिक्षण दिया गया. इस मैके पर रसोइया अमृता देवी, दामो खातून, मुन्नी देवी, लीला देवी, धंसरिया उराईन, मांगो उराईन, यमुना कुजूर, बुधनी उरांव, सुकी उरांव, तेतरी उरांव, सुगिया उरांव, आसमीना उरांव, फुलमनी खाखा, रेखा कुमारी, जिरामनी उरांव, सयमिन उरांव, सविता उरांव, करमी उरांव, मांगी उरांव व सावित्री कुमारी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel