22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीसरी सोमवारी पर 30 किमी की कांवर यात्रा, सुल्तानगंज से आयेगा गंगाजल

तीसरी सोमवारी पर 30 किमी की कांवर यात्रा, सुल्तानगंज से आयेगा गंगाजल

लोहरदगा़ श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर कांवरिया संघ बरवाटोली लोहरदगा द्वारा भव्य भक्ति जागरण और विशाल कांवर यात्रा का आयोजन किया गया है. यह यात्रा देवाकी बाबा धाम मंदिर, घाघरा में जलार्पण के लिए की जा रही है. शिवभक्तों की टोली लोहरदगा से करीब 30 किलोमीटर पैदल चलकर देवाकी बाबाधाम पहुंचेगी और भगवान शिव पर जलार्पण करेगी. कांवरियों के लिए सुल्तानगंज से गंगाजल लाने की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए गुरुवार की शाम शिवभक्तों की एक टोली सुल्तानगंज के लिए रवाना हुई. यह टोली एक पिकअप और आधा दर्जन कारों से रवाना हुई, जो अपने साथ पानी पंप, दो हजार लीटर की टंकी और 20 लीटर के 25 जार लेकर गयी है. रवानगी से पूर्व मां दुर्गा की मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी. वाहनों को भगवा झंडा दिखाकर विदा किया गया. कांवर यात्रा सोमवार, 28 जुलाई को सुबह 8 बजे मनोकामना सिद्धि दुर्गा मंदिर, बरवाटोली से शुरू होगी. यात्रा का उद्घाटन उपायुक्त डॉ ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, गुमला एसपी हारिस बिन जमां, एसडीओ अमित कुमार और एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा संयुक्त रूप से करेंगे. मुख्य अतिथि गौरव आरपी अग्रवाल होंगे. इस आयोजन में अध्यक्ष गौरव अग्रवाल (लड्डू), शुभम अग्रवाल, आलोक अग्रवाल (निखिल), विक्रम सिंह, राजीव रंजन, प्रदीप साहू, मीडिया प्रभारी राहुल कौशल, अमर गोस्वामी, सुमित घोष सहित कई लोग उपस्थित रहेंगे. कांवरिया संघ बरवाटोली के आजीवन संरक्षक एवं समाजसेवी सुनील अग्रवाल ने बताया कि गंगाजल की व्यवस्था मंदिर परिसर में की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. समिति पूरी यात्रा व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel