22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नि:शुल्क शिविर में 37 लोगों ने जांच करायी

उच्च विद्यालय के परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर का जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल व अनामिका भारती ने संयुक्त रूप से किये.

लोहरदगा. सेवा भारती लोहरदगा स्थित चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर का जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल व अनामिका भारती ने संयुक्त रूप से किये. सभी ने भारत माता की जय का जयकारा लगाते हुए नमन किए और भारतीय सेना के बहादुरी के सम्मान में जय हिंद करते हुए सलामी भी दिया. इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 37 लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर लाभान्वित हुए. हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप, शुगर, बी पी,वजन,हार्ट बीट,ऑक्सीजन लेवल आदि की नि:शुल्क जांच की गयी. मौके पर जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि आज हमारे भारत देश की सेना हमारी सुरक्षा के लिए रात- दिन डटे हुए हैं और पड़ोसी देश की सेना और वहां रह रहे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा हमारा धर्म है. उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल, अनामिका भारती व सुबोध प्रसाद महतो ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में लोग अपना चेकअप करवा कर अपने उक्त बीमारियों का यहां डॉक्टर से इलाज करवाते हुए उनकी सलाह से स्वस्थ हो रहे हैं. शिविर में- अवधेश मित्तल,अनामिका भारती,अंजलि सर्राफ,सुबोध महतो,अतुल सर्राफ,अजय पोद्दार,उमा देवी,सत्य प्रकाश कुमार,सच्चिदानंद अग्रवाल, अनिल साह,रैमुन्नी देवी,रामचंद्र गिरी,रामदेव भारती,मेश्राम किंगे,एस कुजूर,रमेश महतो,तपेश्वर अग्रवाल, दीपक शाह,डोमनचंद्र कर्मकार,शांति देवी,तरुण कुमार, ताजुद्दीन अंसारी,रमेश शर्मा,रामदास महतो,उदय कसेरा, सोनिया पोद्दार,साणीउल्लाह अंसारी,जैकेस पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel