लोहरदगा. सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर लगा. इसका उदघाटन जिलाध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल एवं सह सचिव संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गये सभी दिवंगत आत्माओं के लिए एक मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 40 लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर लाभान्वित हुए. हीमोग्लोबिन,यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप, शुगर, बी पी,वजन,हार्ट बीट,ऑक्सीजन लेवल आदि का नि:शुल्क जांच की गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि स्वस्थ शरीर रहने पर ही जीवन जीने का आनंद ले सकेंगे, नहीं तो सभी चीजें व्यर्थ है. उन्होंने आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में किये गये घटना की निंदा करते हुए कहा कि भारत सरकार आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दे और आतंकवाद को सहयोग व पनाह देने वाले देश की मिट्टी पलीद करने का काम करें. डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि गर्मी के मौसम पर कड़े धूप में निकलना हो, तो छाता या गमछा लगाकर ही निकले एवं पानी का सेवन अधिक से अधिक करें. शिविर में अवधेश मित्तल,संजय चौधरी,गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता,अतुल सर्राफ,सुंदर देवी,अंजलि सर्राफ,ओमप्रकाश कांस्कार ,एस.के मिश्रा,जयंती देवी,रविता देवी,सोनी देवी,दीपक श्रीवास्तव,गोपाल महतो,संगीता देवी,रामेश्वर प्रसाद यादव,आरव कुमार,महेश कांस्यकार,मनोज अग्रवाल,अनूप महतो,अनिल वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है