28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नि:शुल्क शिविर में 43 लोगों ने करायी जांच

सेवा भारती लोहरदगा ने चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर लगाया गया.

लोहरदगा. सेवा भारती लोहरदगा ने चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर लगाया गया. जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल, सहसचिव संजय चौधरी एवं अनामिका भारती ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ किए. इस शिविर में 43 लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर लाभान्वित हुए. हीमोग्लोबिन,यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप, शुगर, बी.पी,वजन,हार्ट बीट,ऑक्सीजन लेवल आदि का नि:शुल्क जांच की गयी. मौके पर समाज सेवी ऊषा मित्तल ने 100 पीस शूगर स्टिच भेंट की गयी. मौके पर जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि खुशहाल जीवन जीने के लिए शरीर स्वस्थ रहना अति आवश्यक है. इसके लिए नियमित रूप से शरीर की समय से जांच कराते रहना चाहिए. जीव सेवा ही सबसे बड़ा हमारा धर्म है. डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि बदलते मौसम में अपने स्वास्थ्य के प्रति खास ध्यान देने की आवश्यकता है एवं आम का सेवन कम करें. इससे शरीर में सुस्ती आने के साथ-साथ शुगर की भी मात्रा बढ़ती है. शिविर में जिला अध्यक्ष दीपक सराफ, डॉ कुमुद अग्रवाल,अवधेश मित्तल,संजय चौधरी,अनामिका भारती,सुबोध महतो, ऊषा मित्तल,अंजलि सराफ,गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता,अतुल सर्राफ, बिंदेश्वरी देवी,केशव महतो,संध्या देवी,मो० कैसर आलम,मोहम्मद रिजवान,राहुल कुमार, ताजुद्दीन अंसारी,श्याम सुंदर कुमार,बबलू कुमार,तपेश्वर अग्रवाल,रायमुनि देवी,सानवी कुमारी,वीरेंद्र सिंह मुंडा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel