लोहरदगा. सेवा भारती लोहरदगा ने चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. इसका उदघाटन जिलाध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल, सहसचिव संजय चौधरी व अनामिका भारती ने संयुक्त रूप से किया. इस नि:शुल्क शिविर में 53 लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर लाभान्वित हुए. हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, वजन, हार्ट बीट,ऑक्सीजन लेवल आदि का नि:शुल्क जांच किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि जीव सेवा ही नारायण सेवा है,सेवा करने से बड़ा कोई धर्म नहीं. डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि बारिश में अपने स्वास्थ्य के प्रति खास ध्यान देने की आवश्यकता है. शिविर में जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, अवधेश मित्तल, संजय चौधरी, अनामिका भारती, अंजलि सर्राफ, नीतू मित्तल, आशीष कुमार अग्रवाल, राजू अग्रवाल, अतुल सर्राफ, रामू राम, ओमकार कांस्यकार, ज्ञानेश गुप्ता, राधा कुमारी, अनिल साहू, माया देवी, पुष्पा शर्मा, दिवाकर शर्मा, सुबोध प्रसाद, रामेश्वर यादव, प्रियंका कुमारी, सर्दू राम, तपेश्वर अग्रवाल, संदीप गुप्ता, राधा देवी, संगीता वर्मा, उर्मिला देवी, सच्चिदानंद अग्रवाल, किशोर अग्रवाल, मोहम्मद कैसर आलम, मोहम्मद रिजवान, ताजुद्दीन अंसारी, सनिउल्लाह अंसारी, राम प्रसाद कसेरा, रमेश शर्मा, प्रभु दयाल साहू, साधन कुमार, राजेश अग्रवाल, कृष्ण प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है