22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र संघ का चुनाव संपन्न, 617 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल लोहरदगा में छात्र- संघ का चुनाव मतदान के द्वारा कराया गया

फोटो मतदान प्रक्रिया में शामिल विद्यार्थीलोहरदगा. ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल लोहरदगा में छात्र- संघ का चुनाव मतदान के द्वारा कराया गया. विद्यालय के प्राचार्य एस के झा ने बताया कि यह चुनाव सत्र 2025-26 के लिए भारत देश के चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव प्रक्रिया के तर्ज पर कराया गया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सत्र की भांति स्कूल के हेड बॉय, हेड गर्ल, डिप्टी हेड बॉय, डिप्टी हेड गर्ल ,कल्चरल सेक्रेट्री और स्पोर्ट्स सेक्रेट्री के पद पर चुनाव कराये गये. जिसके लिए 10 जून को अधिसूचना जारी की गई थी. नामांकन की अंतिम तिथि 20 जून और नाम वापसी की तिथि 1 से 5 जुलाई निर्धारित की गई थी. सभी पदों के लिए कुल मिलाकर 22 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था और स्कूटनी के बाद सभी का नामांकन स्वीकार करते हुए 18 जुलाई को चुनाव कराया गया. जिसमें कुल 995 मतदाताओं में से 617 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चुनाव में कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने मतदाता के रूप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

करियर काउंसिलिंग 19 जुलाई को

लोहरदगा. जिला प्रशासन लोहरदगा अंतर्गत होमी जहांगीर भाभा कोचिंग सेंटर लोहरदगा (अभियांत्रिकी/मेडिकल प्रवेश परीक्षा तैयारी हेतु) के तत्वावधान में 19 जुलाई शनिवार को 11 बजे पूर्वाह्न से वर्ग 11वीं, 12वीं, 12वीं उत्तीर्ण एवं बीकॉम व अन्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए एक करियर कांउसिंलिंग सत्र विशेष कर वाणिज्य क्षेत्र में कम्पनी सेक्रेटरी (सीएस), चार्टर अकाउंटेंट ,कॉस्ट अकाउंटेंट का आयोजन टॉउन हॉल लोहरदगा में किया गया है. उक्त करियर कांउसिंलिंग सत्र में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में सतीश कुमार/सीएस रांची भाग लेंगे. उक्त कॅरियर कांउसिंलिंग में वर्ग 11वीं, 12वीं, 12वीं उत्तीर्ण एवं बीकॉम व अन्य संकाय के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं.उक्त जानकारी धीरज ठाकुर, निदेशक होमी जहांगीर भाभा कोचिंग सेन्टर, लोहरदगा-सह-उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel