27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवदरिया से 100 कांवरियों का जत्था बाबाधाम रवाना

देवदरिया से 100 कांवरियों का जत्था बाबाधाम रवाना

किस्को. श्रावणी मेला शुरू होते ही शिवभक्तों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. बाबा नगरी देवघर जाने को लेकर लोग उत्सुक हैं. बुधवार को देवदरिया पंचायत के खरचा गांव से 100 कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना हुआ. इससे पहले सभी ने इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिरमें माथा टेककर यात्रा की शुरुआत की. जत्था सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर के लिए प्रस्थान करेगा. समाजसेवी आशीष प्रसाद ने बताया कि यह यात्रा एक सप्ताह की है, जिसमें 100 श्रद्धालु बाबा का दर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि साल में एक बार मिलने वाला यह अवसर सौभाग्य की बात है और सभी को भोलेनाथ का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए. मौके पर पूजा देवी, गुड़िया देवी, धर्मेंद, श्रवण, बीरू भुईयां, माहेश्वर सिंह, शिवा कुमार, संतोष उरांव समेत कई लोग शामिल थे. विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर बैठक

कुड़ू. विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर गुरुवार को राजी पड़हा भवन में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा एवं अन्य आदिवासी संगठनों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जतरू उरांव ने की. बैठक में विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. अतिथियों ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस आगामी आठ अगस्त को मनाया जायेगा. इस अवसर पर आदिवासी समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही समाज में व्याप्त अंधविश्वास और कुरीतियों को दूर करने का संकल्प भी लिया जायेगा. बैठक में जतरू उरांव, फलगू उरांव, सुधीर उरांव, सबिता उरांव, सौदी उरांव, मुनिया उरांव, राजमुनी उरांव, सुमन भगत, सुगन उरांव, उषा उरांव, शीलवती उरांव, सुका उरांव, सरस्वती उरांव, आशा उरांव, सरिता उरांव, पारो उरांव, शांति उरांव, रजनी उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel