25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान लदा ट्रक घर में घुसा, मकान क्षतिग्रस्त

नेशनल हाइवे 39 कुड़ू - रांची मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के नावटोली गांव के समीप सोमवार देर रात्रि एक बड़ा हादसा होते - होते टल गया.

कुड़ू. नेशनल हाइवे 39 कुड़ू – रांची मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के नावटोली गांव के समीप सोमवार देर रात्रि एक बड़ा हादसा होते – होते टल गया. जब कुड़ू की तरफ से धान लोड कर रांची जा रहा मालवाहक ट्रक नेशनल हाइवे 39 में सड़क किनारे बनाये गये नाली पर लगा स्लैब को तोड़ते हुए मकान में प्रवेश कर पलट गया. घटना में चालक तथा खलासी को मामूली चोट लगी, लेकिन मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. कुड़ू पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी है. बताया जाता है कि गढ़वा जिले के एक निजी गोदाम से धान लोड कर मालवाहक ट्रक रांची जा रहा था. सोमवार देर रात लगभग 10 बजे कुड़ू थाना से दो किलोमीटर दूर नावाटोली गांव के समीप ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया तथा ट्रक नाली को ध्वस्त करते हुए सड़क किनारे बने प्रवीण खाखा तथा सुमन खाखा के मकान में प्रवेश करने के बाद पलट गया. प्रवीण खाखा तथा सुमन खाखा ने बताया कि रात मे खाना खाने के बाद सोने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच दूसरे कमरे में तेज आवाज के साथ एक ट्रक दीवार को तोड़ते हुए मकान के आधे हिस्से में पलट गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel