कुड़ू़ थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष हाथियों के हमले से गांव की रक्षा के दौरान एक युवक की कुएं में गिरकर मौत हो गयी थी. एक वर्ष बाद अब मृतक उमेश उरांव के परिजनों को वन विभाग द्वारा चार लाख रुपये का मुआवजा चेक के माध्यम से सौंपा गया है. साथ ही हाथियों से क्षतिग्रस्त फसल, अनाज और मकानों के नुकसान की भरपाई के लिए 16 अन्य लाभुकों को भी मुआवजा राशि दी गयी है. जानकारी के अनुसार, बीते वर्ष 22 जून की शाम को हाथियों का 18 सदस्यीय झुंड सुकुरहुटू नामनगर पतरा होते हुए तान गांव की ओर बढ़ रहा था. गांव की सीमा पर हाथियों को रोकने के प्रयास में तैनात उमेश उरांव, पिता स्. राजकुमार उरांव, भागने के क्रम में कुएं में गिर गये थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया था और वन विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की गयी थी. रविवार को वन विभाग ने अपना वादा निभाते हुए जिंगी पंचायत की मुखिया दिलीप उरांव और वनपाल विपिन टोप्पो की उपस्थिति में उमेश की मां जयमुनी उरांव को चार लाख रुपये का चेक सौंपा. मौके पर अन्य वन कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है