सेन्हा. थाना क्षेत्र के भड़गांव गांव में एक दुखद घटना में बिजली का खंभा गिरने से दबकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भड़गांव ग्राम निवासी कुर्बान अंसारी के 26 वर्षीय पुत्र फरीद अंसारी के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फरीद अंसारी बिजली के खंभे के पास घूम रहा था, तभी अचानक खंभा गिर गया और वह उसकी चपेट में आ गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वारिश हुसैन के निर्देश पर एएसआइ जमशेद खान तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि देर शाम होने के कारण मंगलवार को पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. बुधवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. थाना प्रभारी ने प्रथम दृष्टया बिजली का खंभा गिरने से युवक की मौत की पुष्टि की है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है. युवक फरीद अंसारी की असामयिक मौत से पूरे भड़गांव गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजन और ग्रामीण इस घटना से स्तब्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है