लोहरदगा. पेशरार बाजार से लौटने के क्रम में बाइक सवार ने अज्ञात वाहन को टकर मार दिया. जिससे बाइक चालक बुधराम गोप का पुत्र उम्र 24 वर्ष रोहन गोप की मौत हो गई.वह बगरू के रहने वाला था. जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. घायल युवक की पहचान स्वर्गीय राजेश लकड़ा का पुत्र उम्र 21 वर्षीय ऋषभ राज लकड़ा लक्की के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार पेशरार बाजार से लौटने के क्रम में बाइक सवार ने किसी अन्य वाहन को टक्कर मार दी. जिससे यह घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है