लोहरदगा. सदर थाना क्षेत्र के बरवा टोली के समीप दो बाइक की टक्कर हो गयी. ज़िसमें एक युवक घायल हो गया. जिसकी पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के नवदी निवासी के रूप में पहचान हुई है. बताया जा है कि युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ होंडा शाइन बाइक में लोहरदगा जा रहा था. इसी दरमियान विपरीत दिशा से आ रही बुलेट बाइक से टक्कर हो गयी. घटना में पैर में गहरी चोट लग गयी औऱ साथियों ने उसे घायलवस्था में लोहरदगा सदर अस्पताल ले गये, जहां इलाज चल रहा है. जबकि अन्य किसी को कोई चोटें नहीं आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है