27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेन्हा में मिला लावारिस बाइक, पुलिस कर रही जांच

सेन्हा में मिला लावारिस बाइक, पुलिस कर रही जांच

सेन्हा़. सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा-मुर्की पथ से मात्र 200 मीटर की दूरी पर मंगलवार देर शाम ग्रामीणों ने लावारिस हालत में एक मोटरसाइकिल खड़ी देखी. लोगों ने कुछ देर तक बाइक मालिक का इंतजार किया लेकिन देर शाम तक कोई जानकारी नहीं मिली. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से खोजबीन की परंतु सफलता नहीं मिली. मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट टूटा हुआ था जिससे संदेह और बढ़ गया. ग्रामीणों ने आशंका जतायी कि यह चोरी की बाइक हो सकती है. सूचना मिलते ही सेन्हा थाना प्रभारी के निर्देश पर एएसआइ जमशेद खान मौके पर पहुंचे और बांकी नदी के पास से बाइक को जब्त कर जांच शुरू कर दी. फिलहाल बाइक मालिक और चोरी की कोई रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बरवा टोली से देवाकी बाबा धाम तक निकलेगी विशाल कांवर यात्रा

लोहरदगा. श्रावण मास के पावन अवसर पर बरवा टोली स्थित मनोकामना सिद्ध दुर्गा मंदिर से विशाल कांवर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यह कांवर यात्रा सोमवार 28 जुलाई को प्रातः आठ बजे शुरू होगी. यात्रा का समापन गुमला जिले के घाघरा स्थित देवाकी बाबा धाम मंदिर में होगा. शिवभक्तों की टोली 24 जुलाई को सुल्तानगंज से गंगाजल लाने के लिए रवाना होगी. यात्रा के दौरान भव्य शिव-पार्वती की झांकी और भक्ति जागरण का भी आयोजन किया जायेगा. इसकी व्यवस्था कांवरिया संघ बरवा टोली लोहरदगा द्वारा की जा रही है. कार्यक्रम में कई गण्यमान्य लोग भी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel