लोहरदगा. श्रावण मास के पावन अवसर पर बरवा टोली स्थित मनोकामना सिद्ध दुर्गा मंदिर से विशाल कांवर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यह कांवर यात्रा सोमवार 28 जुलाई को प्रातः आठ बजे शुरू होगी. यात्रा का समापन गुमला जिले के घाघरा स्थित देवाकी बाबा धाम मंदिर में होगा. शिवभक्तों की टोली 24 जुलाई को सुल्तानगंज से गंगाजल लाने के लिए रवाना होगी. यात्रा के दौरान भव्य शिव-पार्वती की झांकी और भक्ति जागरण का भी आयोजन किया जायेगा. इसकी व्यवस्था कांवरिया संघ बरवा टोली लोहरदगा द्वारा की जा रही है. कार्यक्रम में कई गण्यमान्य लोग भी शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है