भंडरा. प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) प्रतिमा कुमारी ने मंगलवार को प्रखंड में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने प्रखंड के कर्मियों के साथ बैठक कर योजनाओं को समय पर पूरा करने के सख्त निर्देश दिये. समीक्षा बैठक में बीडीओ ने विशेष रूप से आवास निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने उन लाभार्थियों को जल्द से जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया, जिन्होंने पहली किस्त की राशि तो ले ली है, लेकिन अभी तक आवास निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया है. बीडीओ ने स्पष्ट किया कि काम शुरू नहीं करने वाले लाभार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके अतिरिक्त, सिंचाई कूप निर्माण में तेजी लाने और बरसात के मौसम से पहले इन कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने अन्य विकास योजनाओं की भी बारीकी से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस अवसर पर बीपीओ अभिषेक किशोर, आवास कोऑर्डिनेटर नितलेंद्र नारायण, मनीष अग्रवाल, पंचायत सचिव महिपाल भगत, अजय भगत, रेखा कुमारी, नवप्रभात कुजूर, जेइ रविशंकर कुजूर सहित जनसेवक और रोजगार सेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है