21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिलेगा दायित्व

जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में जिला अध्यक्ष सुखैर भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

लोहरदगा. जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में जिला अध्यक्ष सुखैर भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त जिला पर्यवेक्षक डॉ. राजेश कुमार गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन सृजन 2025 को लेकर रणनीति तैयार करना था. बैठक में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, नव नियुक्त पर्यवेक्षक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की भागीदारी रही. इस दौरान जिला पर्यवेक्षक डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस वर्ष को संगठन निर्माण के रूप में देख रही है. तीन महीने तक चलने वाले इस अभियान के तहत बूथ लेवल से लेकर जिला स्तर तक सभी कमेटियों का पुनर्गठन किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि प्रत्येक कमेटी में 12 पदाधिकारी होंगे और पूर्व में सक्रिय रहे पदाधिकारियों को फिर से शामिल किया जायेगा. वहीं जो पदाधिकारी निष्क्रिय हैं, उन्हें हटाकर नये ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जायेगी. साथ ही संगठन के हर स्तर पर सोशल मीडिया और मीडिया सेल का गठन भी अनिवार्य रूप से किया जायेगा. बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुखैर भगत ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का निर्देश है कि जो लोग पार्टी में रहकर संगठन को कमजोर करने की साजिश करते हैं, उन्हें चिन्हित कर संगठन से बाहर किया जाये. उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता अपने बूथ तक नहीं जिता पाते हैं, उन्हें भी कोई दायित्व नहीं दिया जायेगा.

उन्होंने प्रखंड अध्यक्षों और पर्यवेक्षकों से अपील की कि वे इस अभियान को गंभीरता से लें और संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करें. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद, प्रदेश सेवा दल के महासचिव प्रदीप विश्वकर्मा, संदीप गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष तनवीर गौहर, जुगल भगत, अनीस अहमद, युनूस अंसारी, सत्यदेव भगत, विनोद सिंह खैरवार, पर्यवेक्षक निशिथ जायसवाल, विशाल डुंगडुंग, राजू उरांव, ऐनूल अंसारी, श्यामुल अंसारी, डोमना उरांव, प्रकाश उरांव, मुजाहिर अंसारी, रेहान अख्तर, रूपनारायण भगत, कबीर अंसारी, जफरुल अंसारी, विजय भगत, वीरेंद्र उरांव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel