कुड़ू़ पंजाब के अमृतसर स्थित राष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित डॉ बीसी रॉय ट्रॉफी अंडर-16 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड के टाटी सरना टोली निवासी आदित्य राहुल उरांव ने शानदार प्रदर्शन किया. भले ही झारखंड की टीम फाइनल में पंजाब से हारकर बाहर हो गयी, लेकिन आदित्य के खेल ने चयन समिति को काफी प्रभावित किया. शनिवार शाम आदित्य के कुड़ू लौटने पर स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों ने सरना टोली मोड़ पर उनका जोरदार स्वागत किया. आदित्य यंग वॉरियर्स फुटबॉल एकेडमी लोहरदगा के प्रशिक्षित खिलाड़ी हैं. वे परना उरांव व रीता उरांव के पुत्र हैं. कोच जॉय निखिल रूंडा के निर्देशन में आदित्य ने राष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय किया. कोच ने कहा कि आदित्य जैसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को गांव से निकालकर मंच तक पहुंचाना उनका सपना है. इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव जाहिद अहमद, अध्यक्ष सुखदेव भगत, साजिद अहमद समेत कई लोग मौजूद थे. यंग वॉरियर्स एकेडमी के सभी खिलाड़ियों व स्थानीय युवाओं ने आदित्य को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. स्वागत करने वालों में सुनील उरांव, राजेश रोशन उरांव, अर्जुन भगत, अनुराज उरांव, पार्थो कोड़ा, अभिषेक कुमार साहू, अविनाश टोप्पो, गॉडविन तिग्गा, सचिन भगत, जूलियस तिग्गा, प्रतीक्षा लकड़ा, अनामिका तिर्की, रोशनी वर्मा, ममता मुंडा, एंजेल कुजूर, अनिमा कुमारी, एलीना कुमारी, ममता कुजूर, शोभा लकड़ा सहित परिवार के सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है