लोहरदगा. बकरीद के मद्देनजर सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि किसी के धार्मिक भावना को ठेस लगने वाले कार्य न करें. अफवाह की जानकारी मिलने पर तुरंत थाना को या वरीय पदाधिकारी को सूचित करें. कहा गया कि त्योहार मिलजुल कर मानने से उत्साह का माहौल बना रहता है. बैठक में कहा गया कि बकरीद के मौके पर प्रतिबंध जानवरों की बलि ना दी जाये. उपस्थित लोगों ने त्योहार के मौके पर निर्बाध बिजली आपूर्ति, पेय जलापूर्ति की मांग की गयी. बैठक में एसडीओ ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. व्हाट्सएप पर प्रशासन की नजर रहेगी. मौके पर अंचल अधिकारी आशुतोष, सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर, बिजली विभाग के सहायक अभियंता अज्जू कच्छप, नगर प्रशासक सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है