23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवार नियोजन अपनायें और जीवन मे खुशहाली लायें : बीडीओ

प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेन्हा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तहत झारखंड सरकार परिवार कल्याण विभाग द्वारा विश्व परिवार नियोजन दिवस मनाया गया

फोटो:- कार्यक्रम का उद्घाटन करते बीडीओ व अन्य तथा कार्यक्रम में मौजूद लोग सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेन्हा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तहत झारखंड सरकार परिवार कल्याण विभाग द्वारा विश्व परिवार नियोजन दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ संग्राम मुर्मू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.संजीत आनन्द, डॉ. रंजीता कच्छप,डॉ. मनोज कुमार,बीपीआरओ सुजीत उरांव ने किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि विश्व की जनंसख्या काफी बढ़ रहा है. जिसके लिये सभी लोग परिवार नियोजन अपनायें और जीवन में खुशहाली लायें. जनसंख्या को नियंत्रण करना आवश्यक है.साथ ही कहा कि पहले अपने बच्चे बच्चियों को पढ़ाये लिखाये तब शादी विवाह करें. वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.संजीत आनन्द ने परिवार नियोजन एमपीए इंजेक्शन, आपातकालीन गर्भ निरोधक गोलियां,कॉपर टी, महिला और पुरुष नसबंदी विभिन्न तरह के उपायों की जानकारी दी. .साथ ही बताया की 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस मनाया जाता है.यह कार्यक्रम 30 जुलाई तक विभिन्न जगहों में चलेगा सभी लोगों से अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन अपनाने के लिये अपील की गयी. अंतरा का इंजेक्शन प्रयेक तीन माह में लगाया जाता है. जो अनचाहा गर्भ का अचूक उपाय है. मौके पर बीटीटी रानी देवी, उषा किरण तिर्की सभी एएनएम के अलावा स्वास्थ्य सहिया शकुन्तला देवी तथा गुड़िया कुमारी,नन्दकिशोर प्रजापति, अनिता देवी, संगीता उरांव, सुमती देवी, बिजा मुंडा, प्रतिमा कुजूर, मंजू देवी सहित अन्य महिला पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel