लोहरदगा़ शहर के महाराजा अग्रसेन पथ स्थित भोलेनाथ कुटिया महादेव मंदिर में गुरुवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. भगवान जगन्नाथ स्वामी के मौसीबाड़ी आने के छठे दिन जगन्नाथ महाप्रभु को लगाये गये भोग- प्रसाद का भंडारा के माध्यम से वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू शामिल हुए. मौके पर मंदिर समिति के लोगो ने चुनरी ओढ़ा कर अतिथियों का स्वागत किया.पूर्व राज्यसभा सांसद ने भंडारे का शुभारंभ किया. यहां मौसीबाड़ी व्यवस्था समिति के लोगों ने दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक भंडारे के अलावा आरती पूजन भी करायी. मौके पर पहुंचे सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. समिति के लोगों ने बताया कि भगवान के मौसीबाड़ी आने के बाद प्रतिदिन भंडारा का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा सुबह-शाम आरती पूजन भी पुरोहितों के द्वारा करायी जा रही है.मौके पर डॉ अजय शाहदेव, निशीथ जायसवाल, निश्चय वर्मा, रितेश वर्मा, सुरेश अग्रवाल, प्रमोद अग्र्रवाल, संजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, संजय शर्मा, रवि अग्रवाल, आयुष गोयल, सूर्या सिन्हा, हर्षित मित्तल, सुरेश प्रसाद अग्रवाल, शाश्वत जायसवाल आदि मौजूद थे. तालाब में डूबने से बच्चे की मौत भंडरा़ भंडरा थाना क्षेत्र के छोटा अंबेरा गांव निवासी निखिल उरांव पिता दिलीप उरांव उम्र लगभग पांच साल की मौत खेलते समय तालाब में डूबने से हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे. इसी क्रम में निखिल तालाब में डूब गया और उसकी मौत हो गयी. बच्चा की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है