कुड़ू. अंजुमन इस्लामिया कुड़ू का चुनाव शनिवार देर शाम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से आम मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मस्जिद चौक स्थित मदरसा परिसर में बाद नमाज असर शुरू हुए मतदान में सदर व सेक्रेटरी पद सहित कुल तीन पदों के लिए कुल 2118 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद देर रात तक सरपरस्तों व चुनाव कमेटी की निगरानी में मतों की गिनती शुरू हुई, इसमें मोज़म्मिल अहमद 508 वोट से जीत हासिल कर अंजुमन इस्लामिया कुडू के सदर बने. मतों की गिनती में मोजम्मिल अहमद को 602 और सलीम अमीर को 94 वोट मिले,सेक्रेटरी पद के लिए ग्यास खान को 568, दावर राशिद को 137 वोट मिले वहीं नायब सदर के लिए मो नसीम को 347, जुनाब आलम 290 व शमशेर खान को 59 वोट मिले. 21 वोट निरस्त हुए. दूसरी तरफ नावेद आलम निर्विरोध नायब सेक्रेटरी चुने गये. जबकि मास्टर मोइन साहब सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष मनोनीत किये गये..मौके पर शनिवार देर रात नवनिर्वाचित सदर, सेक्रेटरी तथा अन्य पद पर विजेताओं को चुनाव पर्यवेक्षकों ने जीत का प्रमाणपत्र दिया. मौके पर अंजुमन इस्लामिया कुड़ू के सरपरस्त जफर खान, शमीम अहमद खान, हाजी जावेद गौहर, मौलाना शौकत अली काशमी, शमशेर खान, इस्लाम खलीफा, जामा मस्जिद कुड़ू के इमाम हसीब अली काशमी तथा अन्य ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र व फूल-2माला पहनाकर स्वागत किया. नवनिर्वाचित सदर मोजम्मिल अहमद सहित चुने गये. सभी लोगों ने मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस चुनाव में मतदाताओं ने जिन अपेक्षाओं को लेकर वोट दिया है तथा जो विश्वास जताया है, इसे पूरा करने का काम करेंगे. अंजुमन के अधूरे कार्य को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.आमजनो ने हमसे जो भी आकांक्षाएं व अपेक्षाएं रखी हैं, उन्हें पूरा करने की हर संभव कोशिश करेंगे. मतदान को लेकर कई दिनों से लोगों में खासा उत्साह था. मौके पर फहद खान, नौशाद खलीफा, फैसल खान, सदरुल अंसारी, विक्की खान, तफ़्सीर आलम, जिबरील खलीफा, सलीम पांडू, उमैर खान, आरजू खान, शाहरुख खान, साजिद अंसारी, मो साबिर मस्जिद एजुकेशन ग्रुप कमेटी के हाजी कमर खान, गुफरान खान, इलियास खान, दानिश अहमद लाला, अलीम अंसारी, कलाम खान तथा अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है