लोहरदगा़ नीति आयोग भारत सरकार के सहयोग से लोहरदगा जिला में दो अगस्त से छह अगस्त तक संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह सह आकांक्षा हाट कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन समाहरणालय परिसर के सामने मैदान में होगा. इसका उद्देश्य जिले के स्थानीय कृषि, वन उत्पादों, हस्तशिल्प और अन्य कारीगरी को बाजार से जोड़ना है ताकि किसानों, वनाश्रितों और कारीगरों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिल सके. कार्यक्रम को सफल बनाने को ेलकर उपायुक्त डॉ ताराचंद ने सभी विभागों को दायित्व सौंपे हैं. हाट में स्थानीय विक्रेता अपने उत्पाद लेकर आयेंगे. जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा वित्तीय साक्षरता और ऋण परामर्श को लेकर स्टॉल लगाया जायेगा. दो अगस्त को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) पर विशेष कार्यशाला आयोजित की जायेगी जिसमें विक्रेताओं को केसीसी से जुड़ी जानकारी दी जायेगी. कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा दस्तावेजीकरण सहायता को लेकर स्टॉल लगाया जायेगा. श्रम अधीक्षक के द्वारा विक्रेताओं को जॉब कार्ड पंजीकरण की सुविधा दी जायेगी. तीन अगस्त को रेजिन आर्ट और चार अगस्त को बांस कला पर कार्यशाला होगी, जिसे जेएसएलपीएस आयोजित करेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी और शिक्षा अधीक्षक चार अगस्त को बच्चों के लिए पुस्तक पठन सत्र और पांच अगस्त को लोगो मेकिंग एवं ब्रांडिंग प्रतियोगिता आयोजित करेंगे. वहीं पांच अगस्त को जिला खेल पदाधिकारी की ओर से खेल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह हाट स्थानीय प्रतिभाओं और उत्पादों को एक नया मंच देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है