लोहरदगा. लोकसभा के सांसद सह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ऑब्जर्वर सुखदेव भगत कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत हर स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिला में जिला कांग्रेस कमेटी तथा आम कांग्रेस जनों के साथ बैठक किये. इसमें सुखदेव भगत ने कहा कि राहुल गांधी की सोच है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने इसके लिए आज से ही संगठन की मजबूती के लिए काम करना है. संगठन की जमीनी हकीकत क्या है संगठन के लोगों एवं संगठन की क्या गतिविधियां हैं उसको जानने आये हैं. श्री भगत ने कहा कि राहुल गांधी की सोच है कि जिला कमेटी को ज्यादा शक्ति दिया जाये साथ ही वैसे लोगों का चयन करना है जो पार्टी के लिए समर्पित व सक्रिय हो. राहुल गांधी की इस सोच से पूरे मध्य प्रदेश में कांग्रेसजन काफी उत्साहित हैं. श्री भगत ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूती दिलाने के लिए अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी तथा पूरी तन्मयता के साथ पार्टी में काम करेंगे तो निश्चित रूप से आने वाला कल राज्य में कांग्रेस का होगा. इसके अलावा भी अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है