कैरो. कैरो प्रखंड मुख्यालय पंचायत के कैरो बिराजपुर के आंगनबाड़ी केंद्र की छत जर्जर हो गयी है. बिराजपुर गांव में 70-80 घर के आदिवासी परिवार निवास करते हैं. इस आंगनबाड़ी केंद्र में 21 नामंकित बच्चे, बच्चियां हैं. परन्तु केंद्र की छत पूरी तरह से जर्जर है. आंगनबाड़ी केंद्र के सभी कमरे व बरामदा की छत झड़ रही है. जगह-जगह छत में लगा सरिया दिखाई देता है. बच्चे जान को जोखिम में डाल कर पढ़ाई करते हैं. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका रुक्मिणी उरांव का कहना है केंद्र काफी जर्जर हो चुका है. छत में लगा सरिया दिखाई दे रहा है. समय -समय पर छत का प्लास्टर झड़-झड़ कर गिरता रहता है. जिससे हमेशा डर बना रहता है.वही सहायिका का कहना है बरसात के मौसम में जैसे ही छत में पानी पड़ता है छत से पानी टपकने के साथ ही प्लास्टर भी गिरने लगता है.इसकी जानकारी मौखिक रूप से दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है