लोहरदगा. झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में आयोजित झारखंड स्टेट सब जूनियर और जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में लोहरदगा की अंशिका कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता. इस उपलब्धि के साथ ही अंशिका ने नेशनल सब जूनियर और जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में भाग लेने की पात्रता भी हासिल कर ली है. अंशिका लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के बस्ती गांव के बिजेंदर महली व मीनू लकड़ा की पुत्री है. उसकी उपलब्धि पर लोहरदगा जिला स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, दीपक मुखर्जी सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने बधाई दी है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि अंशिका ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन टाइमिंग के साथ पदक जीत कर साबित कर दिया है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतने की क्षमता रखती है. अंशिका ने स्टेट सब जूनियर व जूनियर तैराकी के 100 मीटर और 50 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक तथा 50 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता. बारिश के कारण गिरा कच्चा घर भंडरा़ भंडरा प्रखंड के उदरंगी पंचायत अंतर्गत भैंसमुंडो गांव की फातिमा बीबी पति स्व जुल्फान अंसारी का कच्चा घर लगातार हो रहे बारिश के कारण गिर गया. सूचना मिलने पर सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम साहू, मुखिया परमेश्वर महली वहां पहुंचे और फातिमा बीबी को आवास का लाभ या आपदा प्रबंधन से लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है