लोहरदगा. अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ का राष्ट्रीय त्रिवार्षिक अधिवेशन भुवनेश्वर में संपन्न हुआ. इसकी जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष रामचंद्र गोप ने बताया कि अधिवेशन में15 प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और एक राष्ट्रीय प्रस्ताव पारित किया गया, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जायेगा तथा अपने अपने प्रदेश में अलग से मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को देने के लिए अलग से मांग पत्र देने का निर्णय लिया गया है. झारखंड प्रदेश में भी मांग आंदोलन के माध्यम से शीघ्र किया जायेगा. अधिवेशन में सहिया को 18 हजार एवं सहिया साथी को 24 हजार रुपये प्रति माह मानदेय देने, सभी सहिया सहिया साथी बहनों को समाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जाय एवं भविष्य निधि एवं पेंशन मुफ्त चिकित्सा देने, किसी भी सहिया सहिया साथी बहनों का दुर्घटना होने पर तथा मृत्यु होने पर 10 लाख रूपये मुआवजा देने, सभी सहिया सहिया साथी बहनों के लिए सेवा शर्त बनायी जाये कि कितने वर्ष काम करना है कितने वर्ष में सेवा निवृत्ति होना है सेवा निवृत्ति के पश्चात क्या मिलेगा तथा किसी सहिया सहिया साथी को हटाया जायेगा, तो क्या स्वरूप होगा. कौन हटा सकता है. एवं किस अपराध में हटाया जायेगा क्योंकि जो खुद अस्थायी हैं, वे भी हटाने की धमकी देते हैं. सहिया सहिया साथी बहनों को मेटिनीटी लाभ प्रसुति अवकाश देने, सहिया भवन बनाने एवं मोबाइल के साथ रिचार्ज का खर्च देने, सभी सहिया सहिया साथी बहनों को प्रत्येक माह मानदेय देने आदि मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में सहिया साथी शीघ्र आंदोलन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है