लोहरदगा. एमबी डीएवी विद्यालय लोहरदगा के 10वीं की परीक्षा में कुल 193 विद्यार्थी सम्मिलित हुए. जिसमें अश्विन शर्मा ने 98. 4 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान अर्जित किया तथा सिद्धार्थ अग्रवाल (96.8 प्रतिशत),पलक सिंह (96.6 प्रतिशत), श्रेयसी बर्मन (96.2 प्रतिशत), ऋषभ पोद्दार(95.8प्रतिशत), नीरजा शर्मा(95.8 प्रतिशत), यशस्वी विद्यार्थी(95.8%), प्रतिज्ञा विनायक(94.8 प्रतिशत), नव्या वर्मा(93.8 प्रतिशत), तृषा मोहन केसरी(93.8 प्रतिशत), अक्षिता कुमारी(93.4प्रतिशत), कात्यायन कृष्णन(93प्रतिशत) ने भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर विशेष सफलता प्राप्त किया. जिला टॉपर अश्विन शर्मा व यशस्वी विद्यार्थी ने आइटी में 100% अंक अर्जित किया. प्राचार्य जी पी झा के साथ समस्त डीएवी परिवार ने सभी विद्यार्थियों को उनकी विशेष सफलता हेतु बधाई देते हुए आगामी जीवन की विविध परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है