लोहरदगा़ मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला महाविद्यालय में प्रभात खबर द्वारा आयोजित साइबर अपराध से बचाव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महिला थाना की सब इंस्पेक्टर खुशबू रानी ने कहा कि साइबर ठगी से बचाव का सबसे बड़ा उपाय जागरूकता है. यदि लोग जागरूक होंगे तो साइबर अपराधियों के जाल में नहीं फंसेंगे. मोबाइल का सही उपयोग हमें जानकारी देता है, लेकिन इसका दुरुपयोग घातक साबित होता है. उन्होंने बताया कि अधिकतर एप्लीकेशन में ठगी की संभावना छिपी होती है और इसका मुख्य कारण लालच तथा बिना मेहनत के धन कमाने की चाह होती है. उन्होंने कहा कि ठग भी मेहनत करते हैं और लोगों को झांसे में लेने के लिए नित नये तरीके अपनाते हैं. आप तभी सुरक्षित रह सकते हैं जब आप सतर्क और जागरूक होंगे. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि कई लोग लोक लाज के कारण साइबर ठगी की शिकायत नहीं करते, जिससे और लोग भी ठगों के जाल में फंसते जाते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में राशि वापस हो जाती है लेकिन अधिकतर मामलों में यह असंभव होता है. ठग केसीसी, मातृ वंदना, ट्रैक्टर योजना, किसान सम्मान निधि और लक्ष्मी लाडली जैसी योजनाओं की आड़ में ठगी करते हैं. कई बार ठग कुछ पैसे देकर भरोसा जीतते हैं और बाद में बड़ी रकम की ठगी कर लेते हैं. लालच में फंसे लोग कभी-कभी आत्महत्या जैसे कदम तक उठा लेते हैं. उन्होंने छात्राओं से अपील की कि अगर कभी साइबर ठगी का शिकार हों तो संकोच न करें और तुरंत थाना में सूचना दें. हेल्पलाइन नंबर व पोर्टल पर जानकारी दें: उन्होंने छात्राओं को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, सीइआइआर पोर्टल और सारथी पोर्टल की जानकारी दी़ कहा कि इन माध्यमों से शिकायत कर ठगी को रोका जा सकता है. धमकी मिलने पर डरें नहीं बल्कि पुलिस से संपर्क करें. मोबाइल गुम होने पर तुरंत थाना को सूचित करें. उन्होंने यह भी कहा कि जागरूकता को सिर्फ अपने तक न रखें बल्कि परिवार और समाज तक फैलायें. इससे आप स्वयं और दूसरों को भी ठगी से बचा सकते हैं. यह अब सामूहिक जिम्मेदारी बन चुकी है. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि परिचय से हुई. प्रभात खबर के ब्यूरो प्रमुख गोपी कृष्ण कुंवर ने छात्राओं से कहा कि यह हाइटेक युग है. मोबाइल में अनगिनत जानकारियां उपलब्ध हैं लेकिन युवाओं में इसका दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है. पढ़ाई के बजाय रील बनाने में समय नष्ट किया जा रहा है, जिसका समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. छात्राएं मेहनत से पढ़ाई करें : प्राचार्य : महाविद्यालय के प्राचार्य स्नेह कुमार ने कहा कि मोबाइल के कारण साइबर ठग सक्रिय हैं और लोग लालच में फंसते जा रहे हैं. बाद में आत्महत्या तक कर रहे हैं. यदि आप सावधान रहे तो इससे बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि किसी अनजान नंबर से आये लिंक को न खोलें और न ही प्रतिक्रिया दें. छात्राएं मेहनत से पढ़ाई करें और ईमानदारी से आगे बढ़ें. तत्काल थाना को सूचना दें : शिक्षक ब्रजकिशोर बड़ाइक ने बताया कि उनका मोबाइल गुम होने पर उन्होंने तत्काल थाना को सूचना दी और सीइआइआर पोर्टल पर रिपोर्ट की. इसके 15 दिन बाद मोबाइल वापस मिल गया. इस मौके पर शिक्षिका गीता कुमारी, रुना कुमारी, शशि कुमारी, रूही जायसवाल, नीति भारती, दीक्षा कुमारी, शिक्षक अवध किशोर मिश्रा, विनोद महतो, सुगन साहू सहित काफी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है