28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल सरंक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकली

पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी में मंगलवार को जल सरंक्षण पखवाड़ा के तहत प्रभात फेरी सह जागरूकता रैली का आयोजन किया गया .

कुड़ू. पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी में मंगलवार को जल सरंक्षण पखवाड़ा के तहत प्रभात फेरी सह जागरूकता रैली का आयोजन किया गया . कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अली रजा अंसारी ने कहा कि जल का हर एक बूंद बेशकीमती है. शुद्ध जल का उपयोग यदि बुद्धिमत्तापूर्वक नहीं किया गया, तो आनेवाले समय में भीषण जल संकट का सामना करना निश्चित है. जल संरक्षण के महत्व को समझते हुए छात्र जीवन से ही इसके लिए भरपूर प्रयास करें. पानी के अभाव में जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. बताया जाता है कि जल संरक्षण को लेकर पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी के कक्षा छठी से दसवीं तक के छात्र – छात्राओं ने जल संरक्षण का संदेश देने को लेकर बैंड बाजा के साथ हाथों में पंपलेट, पोस्टर लिए रैली के रूप में विद्यालय परिसर से निकल कर विभिन्न गली-मुहल्लों से होते हुए वापस विद्यालय पहुंचे. जल संरक्षण से संबंधित स्लोगन लिखे तख्तियां, पोस्टर पकड़े बच्चे पानी बचाओ-जीवन बचाओ, जल है तो- कल है, जल है तो – जीवन है, पानी नहीं बचाओगे तो – प्यासे मर जाओगे इत्यादि नारा लगाते हुए चल रहे थे. विधालय के शिक्षक प्रमेेश कुमार सिंह, खुशमारेन मर्शिला तिर्की ने जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जल की बर्बादी रोकने व इस निमित्त लोगों को जागरूक करने की अपील छात्र-छात्राओं से की.मौके पर चांदो तिर्की, फुलमनी कुमारी,सरिता टोप्पो, मोनिका उरांव बीएड की प्रशिक्षुओं में बेला ठाकुर,कंचन प्रिया कुजूर,नेहा कुमारी,यशोदा कुमारी,संध्या कुमारी, राखी टोप्पो सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel