22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्रेंडशिप क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट में बाघा और कूटमु की टीम बनी विजेता

फ्रेंडशिप क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट में बाघा और कूटमु की टीम बनी विजेता

किस्को. फ्रेंडशिप क्लब किस्को द्वारा आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. बालक वर्ग के फाइनल मैच में स्टार स्पोर्ट बाघा ने टोप्पो ब्रदर को पेनाल्टी शूटआउट में 6–5 से हराकर खिताब अपने नाम किया. वहीं, कूटमु की टीम ने ओल्ड आर्यन को 1–0 से पराजित कर चैंपियन बनी. बालक वर्ग में तीसरा स्थान एबीसीडी, चौथा मिनी स्टार किस्को, पांचवां जीएफसी जूनियर और छठा एफसी मेरले की टीम को मिला. समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी लोहरदगा के कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद और विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल डुंगडुंग रहे. दोनों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच की शुरुआत करायी. इस अवसर पर विजेता टीमों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि अनुशासन खेल का मूल है. खिलाड़ी खेल को माध्यम बनाकर रोजगार सृजित कर सकते हैं. युवाओं को नशा से दूर रहकर शिक्षा और खेल पर ध्यान देना चाहिए. मौके पर विशाल डुंगडुंग, 20सूत्री अध्यक्ष सामुल अंसारी, रामपाल उरांव, नुसरत अंसारी, मतीउल्लाह परवेज, आयोजन समिति के अध्यक्ष असलम अंसारी, अख्तर अंसारी खुदी, कैश आलम, दुर्गा उरांव,जगु उरांव, तबारक हुसैन अंसारी,धीरज उरांव,बिनु महली सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel