लोहरदगा़ बैंक ऑफ इंडिया रांची अंचल द्वारा बैंक सखी योजना से जुड़ी महिलाओं के साथ एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप आंचलिक प्रबंधक बनीता महापात्रा ने की. बैठक का उद्देश्य बैंक सखियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं जानना और वित्तीय सेवाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की रणनीति तय करना था. बैठक में विभिन्न शाखाओं में कार्यरत बैंक सखियों ने अपने फील्ड अनुभव साझा किये और चुनौतियों की जानकारी दी. इस अवसर पर बनीता महापात्रा ने कहा कि बैंक सखियां वित्तीय समावेशन की रीढ़ हैं. वे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं सरलता से पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं. उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया उन्हें हर संभव तकनीकी व वित्तीय सहयोग प्रदान करता रहेगा. बैठक में डिजिटल लेन-देन, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जैसे पीएमजेजेबीवाइ, पीएमएसबीवाइ, केसीसी, पशुपालन ऋण, महिला स्वयं सहायता समूह ऋण, मुद्रा ऋण और आरसेटी द्वारा निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. ग्राहक सेवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया गया. बैठक के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बैंक सखियों को सम्मानित किया गया. इसका उद्देश्य उन्हें प्रोत्साहित करना और ग्रामीण समुदाय में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना था. कार्यक्रम का समापन आरसेटी प्रांगण में पौधरोपण कर किया गया. मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक नितिन किशोर, जेएसएलपीएस के बिट्टूश खेस, कृषि अधिकारी अमित कुमार, शिल्पी खलखो, आभा सिंह, सुरेश भगत सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है