28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाराती गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक बच्ची की मौत

शादी समारोह से लौट रही बराती गाड़ी सेन्हा कब्रिस्तान के समीप सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गयी.जिसमें सवार करीब अधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.

सेन्हा. शादी समारोह से लौट रही बराती गाड़ी सेन्हा कब्रिस्तान के समीप सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गयी.जिसमें सवार करीब अधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. इलाज के क्रम में एक बच्ची की मौत हो गयी.घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा कब्रिस्तान के समीप रात्रि लगभग 2:30 बजे की है.स्कार्पियो जे एच 01 डी डी 6651 बरात से लौट रही थी.चालक की आंख लगने के कारण सड़क दुर्घटना हुआ.बताया जाता है कि पुसो थाना क्षेत्र के लरंगो से शादी समारोह से बराती गाड़ी लौट रहा था.उसी क्रम में सेन्हा कब्रिस्तान के समीप एन एच 143 ए पथ के किनारे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर विशाल बरगद पेड़ से जा टकराया. जिससे गाड़ी में सवार महिला पुरुष व बच्चे घायल हो गये.सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचाया गया.जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात घायलों को रिम्स रेफर किया.जबकि इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गयी.घायलों की पहचान विष्णु साहू, बीना देवी, सुमित्रा देवी, रीता देवी, संगीता देवी, निशांत कुमार के रूप में किया गया.जबकि एक बच्ची की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जिसका पहचान दूल्हे के फुफेरी बहन पालकोट डहु डांड निवासी के रूप में किया गया. बताया जाता है कि लोहरदगा थाना क्षेत्र के निगनी निवासी लखन साहू का छोटे भाई का विवाह में परिजन आये हुए थे. सभी लोग लोहरदगा के निगनी से गुमला जिला के लरंगो के लिए बारात गये हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel