22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीसीसीआई की टीम ने मैदान का औचक निरीक्षण किया

जिले के बलदेव साहू महाविद्यालय क्रिकेट मैदान का बीसीसीआई टीम ने औचक निरीक्षण किया.

फोटो एसोशिएशन से पदाधिकारियों को निर्देश देते बीसीसीआई की टीम लोहरदगा में बीसीसीआई टीम का निरीक्षण, बोर्ड मैच की संभावना लोहरदगा. जिले के बलदेव साहू महाविद्यालय क्रिकेट मैदान का बीसीसीआई टीम ने औचक निरीक्षण किया. टीम ने ड्रेसिंग रूम, दोनों पवेलियन, सेंटर विकेट, प्रैक्टिस विकेट और साइट स्क्रीन का गहन अवलोकन किया. उन्होंने लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन को चार नये सेंटर विकेट और चार अतिरिक्त प्रैक्टिस विकेट तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही अन्य दिशा-निर्देश देते हुए कार्य को शीघ्र पूरा करने की बात कही. टीम ने मैदान के इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि इस वर्ष लोहरदगा को बीसीसीआई का बोर्ड मैच मिल सकता है. निरीक्षण के बाद टीम ने शहर के विभिन्न होटलों का मुआयना कर खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन, जिम और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. बीसीसीआई टीम में अमित कुमार, जेएससीए के पूर्व रणजी खिलाड़ी व सचिव राजेश वर्मा उर्फ बॉबी दा तथा राजीव रंजन शामिल थे. इस अवसर पर लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता और टी-शर्ट भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर आलोक राय, भास्कर दास गुप्ता, नेयाज मल्लिक, सतीश वर्मा, प्रवीण प्रसाद, मुकेश दुबे, आशीष कुमार, अमित कुमार और जयजीत चौबे शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel