27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी को लेकर बीडीओ ने दिये आवश्यक निर्देश

रामनवमी को लेकर कैरो प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी छन्दा भट्टाचार्य, अंचलाधिरी कुमारी शीला उरांव,थाना सब इंस्पेक्टर प्रदीप कच्छप, एएसआइ संजय कुमार ने प्रखंड के रामनवमी अखाड़ा प्रमुखों एवं डीजे संचालकों के साथ बैठक किया.

कैरो. रामनवमी को लेकर कैरो प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी छन्दा भट्टाचार्य, अंचलाधिरी कुमारी शीला उरांव,थाना सब इंस्पेक्टर प्रदीप कच्छप, एएसआइ संजय कुमार ने प्रखंड के रामनवमी अखाड़ा प्रमुखों एवं डीजे संचालकों के साथ बैठक किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि रामनवमी त्योहार के निमित वरीय पदाधिकारियों के साथ लगातार वीसी के माध्यम से बैठक कर त्योहार में कानून व्यवस्था से संबंधित अनेक नियम और निर्देश मिल रहे हैं. जिसे आप सभी को पालन करना अनिवार्य है. कहा कि वैसे अखाड़ा जो अभी तक अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन नहीं दिये हैं, शीघ्र आवेदन दे दें. साथ ही जुलूस में डीजे संचालक अपने वाहन का नंबर एवं डीजे की संख्या भी नोट करायें.उन्होंने अखाड़ा प्रमुखों से कहा कि जुलूस में डीजे वाहन चालक पर नियंत्रण समिति की जिम्मेवारी होगी.बैठक में अखाड़ा प्रमुखों ने कहा कि जुलूस मार्ग पर झूलते विद्युत तार को दुरुस्त कराने,जुलूस मार्ग पर ईंट बालू पत्थर को मार्ग से हटवाते हुए आगामी पांच अप्रैल अष्टमी की रात्रि जुलूस, छह अप्रैल नवमी के जुलूस एवम कैरो में सात अप्रैल भरत मिलाप शोभायात्रा पर कार्यक्रमों की निगरानी ड्रोन कैमरे से रखी जाए.उक्त बैठक में त्योहार शांति और सौहार्द पूर्वक संपन्न किए जाने को लेकर अधिकारियों ने अखाड़ा प्रमुखों को अन्य आवश्यक निर्देश भी बैठक में दिया. बैठक मे बीपीओ अरविंद रौशन,अंचल निरीक्षक दीपक कुजूर, कैरो महावीर मंडल संरक्षक सुरज मोहन साहु,विवेक प्रजापति,अध्यक्ष कृष्णा साहु,उपाध्यक्ष संजय महतो,महासचिव गौतम साहू भी बैठक में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel