प्रतिनिधि, कुडू. साइबर अपराध और सोशल मीडिया के दुरुपयोग के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार को कुड़ू पुलिस ने प्रखंड के गांधी मेमोरियल टेन प्लस टू उच्च विद्यालय, माराडीह में एक दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन किया. इंटर द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित इस सत्र में विद्यालय के प्राचार्य और थाना प्रभारी ने बच्चों को साइबर धोखाधड़ी से बचने और सोशल मीडिया का समझदारी से उपयोग करने के तरीके बताये.
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराध से बचाव का सबसे आसान तरीका जागरूकता है. उन्होंने छात्रों को आगाह किया कि मोबाइल पर आने वाले किसी भी अनजान लिंक को कभी भी न खोलें. उन्होंने बताया कि अगर कोई फोन करके लॉटरी लगने या खाते में पैसे भेजने की बात कहे तो समझ लें कि यह एक धोखाधड़ी है. थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि कोई भी सरकारी या निजी बैंक कभी् भी किसी ग्राहक से ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) नहीं मांगता है, न ही खाता बंद होने या एटीएम ब्लॉक होने की सूचना फोन करके देता है. उन्होंने छात्रों से किसी भी अनजान व्यक्ति को बैंक खाता नंबर या आधार कार्ड नंबर न देने और किसी के साथ अपना ओटीपी साझा न करने की अपील की.
सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल पर जोरसोशल मीडिया के दुरुपयोग पर बोलते हुए, मनोज कुमार ने छात्रों को बताया कि फेक मैसेज से सावधान रहें.ै उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कहीं दंगा भड़कने, दो समुदायों में मारपीट होने, या करोड़ों का इनाम मिलने जैसे संपादित संदेशों को फॉरवर्ड न करें. उन्होंने छात्रों से सोशल मीडिया का उपयोग अपने क्षेत्र की वास्तविक घटनाओं की जानकारी के लिए करने और प्रशासन द्वारा जारी अपीलों को नजरअंदाज न करने की सलाह दी. उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई साइबर ठगी का शिकार हो जाता है, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके पूरी जानकारी दें. उन्होंने छात्रों को किसी अनजान व्यक्ति को अपना फोन बात करने के लिए न देने और न ही किसी अनजान व्यक्ति का फोन चार्ज करने की हिदायत दी.
विद्यालय की प्राचार्य पुष्प निहारी बाखला ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. इस जागरूकता अभियान में शिक्षक विजय कुमार साहू, किशोरी रानी कुजूर, वर्षा नाग, रश्मि केरकेट्टा, रजनी खेस, निशा कुमारी नाग, संजय कुमार, श्वेता एक्का, मंजू कुजूर, विपिन किशोर लकड़ा, कुड़ू थाना के अविनाश सिंह और प्रभात खबर के कुड़ू प्रतिनिधि अमित राज सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है