कुड़ू. किसानों के प्रशिक्षण और कृषि विकास के उद्देश्य से करोड़ों रुपये की लागत से बने कुड़ू कृषि फार्म हाउस की हालत आज बदहाल है. देखरेख और उपयोग के अभाव में भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है और अधिकांश संसाधन कबाड़ में बदल गये हैं. कभी किसान पाठशाला, गोदाम, पाली हाउस, बीज प्रोसेसिंग यूनिट और तापमान मापक यंत्र जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस यह केंद्र अब चोरी, जर्जर हालत और बदइंतजामी की भेंट चढ़ चुका है. स्थिति यह है कि जहां किसानों को उन्नत खेती की जानकारी मिलनी थी, वहां अब कूड़ा-कचरा और गोबर फेंका जा रहा है. एक साल चला प्रशिक्षण, फिर ताले लग गये करीब 20 लाख की लागत से बना किसान प्रशिक्षण भवन मात्र एक साल तक उपयोग में आया. उसके बाद प्रशिक्षण बंद हो गया. चोरों ने दरवाजे, खिड़कियां, ग्रिल और उपकरण तक चुरा लिए. यही हाल किसान पाठशाला और गोदाम का भी हुआ, जिनमें लगभग 25 लाख रुपये खर्च हुए थे. बीज प्रोसेसिंग यूनिट नौ साल से बंद, मशीनों में लग रहा जंग करीब 10 लाख रुपये की लागत से तैयार की गयी बीज प्रोसेसिंग यूनिट पिछले नौ साल से बंद है. मशीनें अब जंग खा रही हैं. न तो कोई देखरेख है, न ही कोई संचालन. तापमान मापक यंत्र शोभा की वस्तु, पाली हाउस ही गायब तीन लाख की लागत से लगाया गया तापमान मापक यंत्र अब शोभा की वस्तु बना हुआ है. कोई प्रशिक्षित कर्मचारी नहीं होने से किसानों को मौसम की जानकारी नहीं मिल पा रही. पौधा उत्पादन के लिए बने तीन लाख रुपये के पाली हाउस की चोरी हो चुकी है. चहारदीवारी टूटी, नाली ध्वस्त, खेत सूने करीब 32 लाख की लागत से बनी चहारदीवारी अब टूट चुकी है. छह माह भी नहीं टिक सकी कांटेदार तारों की घेराबंदी भी नाकाम रही. सिंचाई के लिए बनी नाली कई स्थानों पर ध्वस्त हो गयी है, जिससे खेतों में रबी और खरीफ की फसलें भी नहीं हो रही हैं. प्रभारी कृषि पदाधिकारी ने क्या कहा मामला विभाग को अवगत कराया गया है। खरीफ का सीजन आ रहा है, आदेश मिलते ही प्रशिक्षण कार्य शुरू होगा. सुनीलचंद्र कुंवर, प्रभारी कृषि पदाधिकारी, कुड़ू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है