22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पढ़ाई की रफ्तार बढ़ायेगी साइकिल, 197 छात्र-छात्राओं को मिली सौगात

पढ़ाई की रफ्तार बढ़ायेगी साइकिल, 197 छात्र-छात्राओं को मिली सौगात

सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय अरु के प्रांगण में कल्याण विभाग की ओर से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 197 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में जिप सदस्य राधा तिर्की, प्रमुख फुलझरी देवी, मुखिया राजश्री उरांव और प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी त्रिवेणी भगत मौजूद थे. साइकिल वितरण उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोराम्बे गोरतोली, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुर्की तोड़ार, मध्य विद्यालय पारही, हेसवे, अरु और उर्दू मध्य विद्यालय अरु के विद्यार्थियों के बीच किया गया. इस अवसर पर जिप सदस्य राधा तिर्की ने विद्यार्थियों से कहा कि वे साइकिल का उपयोग विद्यालय आने-जाने के लिए करें और नियमित रूप से स्कूल जायें. उन्होंने कहा कि सरकार लड़के-लड़कियों की शिक्षा और खेल दोनों पर विशेष ध्यान दे रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी आगे बढ़ सकें. प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी त्रिवेणी भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रखंड में कुल 1136 साइकिल वितरण की योजना है. इसके तहत भड़गांव, सेन्हा, उगरा, इचरी, मन्हे, चितरी, बदला, चंदवा सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी साइकिल दी जायेगी. कार्यक्रम में सुखुवा उरांव, विकेश सिन्हा, राजेश उरांव समेत अन्य विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं और काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे. साइकिल पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी. ग्रामीण इलाकों में शिक्षा की राह आसान करने की दिशा में यह पहल सराहनीय मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel