कुड़ू. नेशनल हाइवे 143A के कुड़ू-लोहरदगा मुख्य मार्ग पर कड़ाक मोड़ के समीप सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जामड़ी गांव निवासी सुरेश उरांव के पुत्र आशिष उरांव के रूप में हुई है. हादसे में बाइक पर पीछे बैठे युवक को मामूली चोटें आयी हैं, जबकि बाइक चला रहे आशिष की मौके पर ही हालत गंभीर हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार आशिष उरांव मंगलवार रात करीब 11 बजे पल्सर बाइक (नंबर JH 08E 4231) से अपने एक सहयोगी के साथ चीरी गांव से लौट रहे थे. तभी सामने से आ रही एक कार की तेज हेडलाइट उनकी आंखों में पड़ गयी, जिससे आशिष का बाइक से नियंत्रण हट गया और वह बाइक समेत सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आशिष के सिर में गंभीर चोट लग गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी. कुड़ू थाना पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आशिष को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सीएचसी परिसर शोकाकुल माहौल में तब्दील हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा, जहां प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है