21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवर यात्रा में भक्तों को शामिल होने के लिए निकाली बाइक रैली, लगे बोल बम के जयकारे

कांवर यात्रा में भक्तों को शामिल होने के लिए निकाली बाइक रैली, लगे बोल बम के जयकारे

लोहरदगा़ महाकाल क्लब चंद्रशेखर आजाद चौक तेतरतर के बैनर तले 13 जुलाई निकाले जाने वाले कांवर यात्रा के पूर्व संध्या पर शनिवार को अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करने को लेकर बाइक रैली निकाली गयी. रैली की अगुवाई क्लब के आजीवन संरक्षक व पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष बलराम कुमार ने की. उनके साथ अध्यक्ष रितेश वर्मा, महामंत्री निश्चय वर्मा, अमित वर्मा, विक्रम चौहान, सचिन सिंघानिया, प्रवीण ठाकुर, सुमित घोष, रोहित ओझा, हिमांशु केशरी, आयुष गोयल, जयप्रकाश शर्मा सहित कई सनातन धर्मावलंबी शामिल थे. बाइक रैली चंद्रशेखर आजाद चौक से शुरू होकर गुदरी बाजार, शास्त्री चौक, थाना टोली, अमला टोली, सुभाष चौक, रेलवे साइडिंग, ब्लॉक मोड, कचहरी मोड़, किस्को मोड़, पतरा टोली होते हुए पुनः कचहरी मोड़, मैना बगीचा, बाबा मठ, सुभाष चौक, न्यू रोड, बरवाटोली चौक, बीएस कॉलेज रोड, मिशन चौक, राणा चौक होते हुए तेतरतर पहुंचा़ इस दौरान शिवभक्तों से कांवर यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया गया़ इस दौरान बोल बम के जयकारे लगाये गये़ बलराम कुमार ने कहा कि पहाड़ी बाबा पर जलाभिषेक से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. उन्होंने लोगों से इस आयोजन में भाग लेकर एकजुटता का परिचय देने की अपील की. आयोजन को सफल बनाने में अमित वर्मा, रितेश कुमार (कुणाल), निश्चय वर्मा, महेंद्र महतो, सचिन कुमार, शुभम जायसवाल, जयप्रकाश शर्मा, सूरज वर्मा, प्रियांशु कुमार, अनुराग वर्मा, नितेश वर्मा, बबलू यादव, रोहन पांडेय, रुद्र कुमार, नीरज वर्मा, अभिषेक कुमार का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel